मुरादाबाद। एटीएस और आईबी की टीमों ने कई बार मुरादाबाद में आकर कार्रवाई की। पहले भी यहां से आतंकवादी पकड़े गए लेकिन मुरादाबाद पुलिस और लोकल खुफिया तंत्र को इसकी भनक नहीं लग पाई है। फिर से एटीएस ने मुरादाबाद से आतंकी दबोचा। उसे लखनऊ ले गई और पीसी की। इसके बाद ही मुरादाबाद पुलिस हरकत में आई। टीम गांव पहुंची और अहमद रजा और उसके परिवार के बारे में पूछताछ की। एलआईयू ने भी गांव में पहुंचकर जानकारी जुटाई और अहमद रजा के संपर्क में रहने वाले लोगों से बारे में जानकारी जुटाई है। ब्यूरो
बनारस के संकट मोचन मंदिर बम धमाके में पकड़े गए थे अमरोहा निवासी शिक्षक और सेल्समैन
मुरादाबाद। 2006 में बनारस के संकट मोचन मंदिर में बम विस्फोट हुए थे। इस मामले में मंडल के अमरोहा निवासी मोहम्मद सादाब, चिल्ला मुहल्ला के रिजवान को गिरफ्तार किया था। शादाब शिक्षक तो रिजवान सेल्समैन था। पूछताछ में दोनों ने आतंकियों को पनाह देने की बात कबूल की थी। इसी प्रकार 2001 में संसद हमले में खुफिया एजेंसियों ने आतंकियों को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो आतंकियों ने संभल में पनाह लेने की बात स्वीकार की थी। इसके अलावा असालतपुरा निवासी युवक को खुफिया एजेंसियों ने अजमेर शरीफ से दबोचा था। उसकी भी आतंकियों से नजदीकी का खुलासा हुआ था। आतंकी एजाज शेख ने महानगर में कई दिनों तक पनाह ली थी। ब्यूरो