{“_id”:”65172f54d26bd9796001264a”,”slug”:”bones-found-in-bitore-may-be-that-of-a-girl-report-awaited-moradabad-news-c-15-1-mbd1027-252847-2023-09-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: लड़की की हो सकती हैं बिटोरे में मिलीं हड्डियां, रिपोर्ट का इंतजार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। बिलारी थाना क्षेत्र के अबू सैदपुर गांव में उपले के बिटोरे में मिलीं हड्डियां किसी लड़की की होने की आशंका जताई गई है। पुलिस की जांच पड़ताल में सामन आया है कि घटना वाले दिन से गांव की एक किशोरी लापता है। हालांकि पुलिस डीएनए रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
अबू सैदपुर गांव स्थित ग्राम समाज की जमीन पर बने उपलों के बिटौरे में 25 सितंबर को अचानक आग लग गई थी। ग्रामीणों ने आग बुझाई तो राख में हड्डियां मिली थीं। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस फोरेंसिक टीम लेकर गांव में पहुंच गई थी। टीम ने जांच पड़ताल के बाद हड्डियों को डीएनए जांच के लिए भेज दिया था। हालांकि अब तक रिपोर्ट नहीं आई है लेकिन पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि घटना वाले दिन से गांव की एक किशोरी लापता है, लेकिन परिवार की ओर से उसकी गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई गई है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि कहीं ये ऑनर किलिंग की घटना को नहीं हुई है। पुलिस इस मामले में साक्ष्य और गवाहों की तलाश में जुटी है। जिससे इस मामले का पर्दाफाश किया जाए।
एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। एक परिवार से पूछताछ की गई है। इस परिवार से किशोरी गायब है। परिजन कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं। डीएनए रिपोर्ट आने पर स्पष्ट हो जाएगा बिटौरे में मिली हड्डियां किसकी थीं।