मुरादाबाद। पूर्व ब्लाॅक प्रमुख ललित कौशिक के खिलाफ छेड़खानी और एससी एसटी एक्ट में बृहस्पतिवार को पीड़िता में बयान दर्ज कराए हैं। सिविल लाइंस थाने में पूर्व ब्लाॅक प्रमुख के खिलाफ बीमा कंपनी में कार्य करने वाली एक युवती ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उसने कहा था कि वह बीमा कंपनी में एजेंट है और उससे ललित कौशिक की दो पॉलिसी ली थी।
24 मार्च 2023 को पीड़िता पॉलिसी की किस्त लेने के ललित कौशिक के ऑफिस गई थी तब ललित कौशिक उसे एक कमरे में ले गए थे और उसके साथ छेड़खानी की थी। विरोध करने पर ललित कौशिक ने जाति सूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी थी तब पीड़िता काफी डर गई थी। जब ललित कौशिक अन्य मुकदमे में जेल गया तो हिम्मत जुटा कर पुलिस कप्तान के पास जाकर शिकायती प्रार्थनापत्र दिया, जिस के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।
इस मुकदमे की सुनवाई स्पेशल एससी एसटी कोर्ट सुनील कुमार की अदालत में की जा रही है। बृहस्पतिवार को अदालत ने पीड़िता को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया। पीड़िता ने सारी घटना की जानकारी अदालत में बताई और अपने बयान दर्ज कराए। इस दौरान अदालत के बाहर पुलिस का सख्त पहरा दिखाई दिया।