मुरादाबाद। पूर्व ब्लाॅक प्रमुख ललित कौशिक के खिलाफ जनपद न्यायाधीश की अदालत में बुधवार को चार मुकदमों की सुनवाई की जानी थी। इसमें से एक ही मुकदमे में गवाही हो सकी। अन्य मामलों में गवाहों के न आने के कारण सुनवाई टल गई। अब 29 अगस्त को सुनवाई होगी।
सिविल लाइंस के दीन दयाल नगर निवासी एवं मूंढापांडे के पूर्व ब्लाॅक प्रमुख ललित कौशिक के घर से पुलिस ने अवैध मैगजीन और आठ लाख रुपये बरामद किए थे। इस मामले में मूंढापांडे थाने के तत्कालीन प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की सुनवाई जनपद न्यायाधीश डॉ. अजय कुमार की अदालत में की जा रही है।
जिला शासकीय अधिवक्ता नितिन गुप्ता एवं सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता संजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में बुधवार को दूसरे गवाह के रूप में दरोगा वीरेंद्र कुमार ने अदालत में बयान दर्ज कराए हैं। अदालत ने अन्य गवाह को तलब करते हुए सुनवाई के लिए 29 अगस्त की तारीख तय की है।
अन्य मुकदमों में भी 29 अगस्त को होगी सुनवाई
शहर के चर्चित कुंशाक गुप्ता हत्याकांड, सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड और रजत शर्मा पर जानलेवा हमले के मामले में भी जिला जज की अदालत में सुनवाई चल रही है। इन केसों में भी पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक समेत अन्य आरोपी भी शामिल हैं। इन मामलों में भी बुधवार को सुनवाई होनी थी लेकिन मुकदमे के गवाह कोर्ट में नहीं आए। जिस कारण सुनवाई नहीं हो पाई। अदालत ने सभी मामलों में सुनवाई के लिए 29 अगस्त की तारीख निर्धारित की है।