मुरादाबाद। लव जिहाद का आरोप लगाकर भगवा रक्षा वाहिनी व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रेमी युगल को घेर लिया। दोनों ट्रेन से गाजियाबाद जाने के लिए मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर ऑटो से उतरे थे। कार्यकर्ताओं ने दोनों को जीआरपी के हवाले कर दिया और युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
भगवा रक्षा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष जगदीश सैनी की ओर से जीआरपी को तहरीर दी गई है। उन्होंने लिखा है कि मुस्लिम युवक, हिंदू महिला को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जा रहा था। 30 वर्षीय महिला के साथ आठ साल का बच्चा भी है। वह उत्तराखंड के रामनगर की रहने वाली है। जबकि मुस्लिम युवक की उम्र 24 वर्ष है। वह बुलंदशहर का निवासी है। आरोप है कि वह महिला को रामनगर से भगाकर लाया है। दोनों के बीच ऑटो में चल रही चर्चा की सूचना भगवा रक्षा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को मिली। वह रेलवे स्टेशन के गेट पर पहुंच गए और प्रेमी युगल को घेर लिया। जीआरपी के हवाले कर थाना के बाहर इकट्ठा हो गए और कार्रवाई की मांग की।
जीआरपी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार का कहना है कि महिला रामनगर निवासी महिला के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वे मुरादाबाद पहुंच रहे हैं। अपने नजदीकी थाने में जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।