कांठ (मुरादाबाद)।
सावन के चौथे सोमवार को नगर व क्षेत्र के शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर सुख शांति की प्रार्थना की। कांठ के लाडलाबाद प्रकटेश्वर शिव धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी मौजूद रहीं।
सोमवार को लाडलाबाद स्थित प्रकटेश्वर शिव धाम पर तड़के चार बजे से ही जलाभिषेक शुरू हो गया था। मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए कई इंतजाम भी किए गए थे, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण व्यवस्थाएं अव्यवस्थाओं में बदल गई। पुलिस ने जैसे-तैसे व्यवस्था को संभालकर जलाभिषेक कराया। उधर, छजलैट के गांव ढाकी स्थित प्राचीन महादेव मंदिर पर भी श्रद्धालुओं का तांता रहा। इसके अलावा कांठ नगर के बम बटक रामलीला मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर पट्टीवाला, शिव मोहनी मंदिर घोसीपुरा, मुख्य बाजार स्थित बड़ा शिवमंदिर, विश्वनाथ महादेव मंदिर, माहेश्वरी मंदिर पट्टीवाला, महर्षि वाल्मीकि मंदिर माननगर, संत रविदास मंदिर फकीरगंज आदि मंदिरों पर भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया।
लाडलाबाद मार्ग पर जाम में फंसे श्रद्धालु
लाडलाबाद प्रकटेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से भी जुझना पड़ा। मंदिर के दोनों ओर काफी दूर तक वाहन जाम में फंस रहे। पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद जाम को खुलवाकर यातायात सुचारू कराया।
मंदिर में पहुंचे हजारों श्रद्धालु
लाडलाबाद प्रकटेश्वर शिव मंदिर से श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है। पुलिस के अनुसार सावन माह के चौथे सोमवार को मंदिर में हजारों श्रद्धालु पहुंचे। जिन्होंने कतारों में घंटों खड़े होकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। प्रसाद चढ़ाकर भंडारे में भोजन ग्रहण किया और मेले में जमकर खरीदारी भी की। मंदिर परिसर में लगे मेले में भी लोगों की भारी भीड़ रही।