मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए क्षेत्रीय महामंत्री ने लगातार नौ बैठकें की। बैठक के दौरान वरिष्ठ नेताओं से लेकर बूथ के कार्यकर्ताओं तक को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई।
लोकसभा प्रवास योजना के तहत क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल ने मुरादाबाद नगर और मुरादाबाद देहात विधानसभाओं में मंडल शक्ति केंद्र और बूथों पर अलग अलग नौ बैठकें की। लाइन पार में बूथ समिति और शक्ति केंद्र समिति के साथ सभी बूथ अध्यक्षों की बैठक लेते हुए क्षेत्रीय महामंत्री ने सभी बूथ से जुड़े पदाधिकारियों को वोटर चेतना अभियान के तहत नए वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया।
इसी के साथ कटघर मंडल में सभी मोर्चों एवं नगर विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मोदी सरकार के नौ साल में किए गए कार्यों को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने रंगकर्मी राजेश रस्तोगी के आवास पर रामलीला महासंघ, आदर्श कला संगम ,व् सामाजिक संस्थाओं के वरिष्ठ प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए सभी धार्मिक, आध्यात्मिक में सामाजिक संस्थाओं को 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरी शिद्दत के साथ जुटने की अपील की। सायंकालीन सभा में क्षेत्रीय महामंत्री ने आरएसडी में प्रभावी मतदाताओं के साथ बैठक की। अंत में मुरादाबाद नगर और देहात विधानसभा कोर और संचालन समिति की बैठक करते हुए बिना विलंब किए लोकसभा चुनाव में जुटने का आह्वान किया गया। बैठक का संचालन लोकसभा संयोजक डॉ. विशेष गुप्ता ने किया। इस दौरान अशोक पाल, मोहनलाल सैनी, केके मिश्रा, संजय शर्मा, दिनेश शीर्षवाल, कमल गुलाटी, विशाल त्यागी, अजय वर्मा, सुनीता शर्मा आदि मौैजूद रहीं