Moradabad News: लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता बनाने का काम जारी

Moradabad News: लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता बनाने का काम जारी


मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव के लिए शहर और देहात विधानसभा में तैनात 900 से अधिक बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया। बताया गया कि लोगों को मतदाता बनने के लिए बीएलओ को जागरूक भी करना है।

डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीएम सदर मनी अरोड़ा ने पंचायत भवन में सोमवार को शहर और देहात विधानसभा के बीएलओ (बूथ लेबल ऑफिसर) की बैठक ली। उन्होंने बीएलओ को मतदाता बनाने और मृत लोगों का नाम हटाने और शुद्धिकरण के संबंध में विशेष जानकारी दी। बताया कि बीएलओ के कंधों पर काफी अहम जिम्मेदार होती है। चुनाव के लिए बीएलओ को मजबूत स्तंभ माना जाता है। लोकसभा चुनाव के लिए आयोग ने 21 जुलाई से 21 अगस्त तक मतदाता बनाने का अभियान चलाया है।

बीएलओ घर घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे। इस बीच बीएलओ सक्षम एप के माध्यम से दिव्यांगजनों को वोटर बनाएंगे। मृत लोगों का नाम पूछताछ कर हटाएंगे। विलोपन के लिए फार्म 17 और नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए फार्म छह भरवाएंगे। शुद्धिकरण के लिए फार्म आठ का प्रयोग होगा। नए मतदाताओं को बनाने के लिए उनकी उम्र का विशेष ध्यान रखना होगा। नाबालिगों को मतदाता नहीं बनाया जाएगा। किसी घर में मतदाताओं का नाम छूटना नहीं चाहिए। इसको लेकर बाद में विवाद पैदा होता है। प्रशिक्षण के बाद बीएलओ को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की सलाह दी गई।

हेल्पलाइन 1950 का प्रयोग करें

आम लोग हेल्पलाइन के लिए 1950 हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग करेंगे। आम लोग इस नंबर पर डायल कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *