मुरादाबाद। लोहित एक्सप्रेस में बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक यात्री ने चेन पुलिंग कर दी। उस समय ट्रेन कटघर पुल के पास थी। जीआरपी मौके पर पहुंची तो पता चला कि यात्री विंडो सीट पर बैठकर सफर कर रहा था। किसी ने बाहर से मोबाइल झपटने की कोशिश की तो उसने चेन खींच दी। हालांकि यात्री का मोबाइल ट्रेन के बाहर पड़ा मिल गया लेकिन आधे घंटे तक ट्रेन वहीं रुकी रही।
इसके कारण पीछे से आ रही दुर्गियाना एक्सप्रेस को भी मुरादाबाद स्टेशन पर रोकना पड़ा। मामला निस्तारित होने के बाद लोहित एक्सप्रेस तो आगे निकल गई लेकिन फिर कटघर में ब्लॉक शुरू हो गया। इसके कारण दुर्गियाना एक्सप्रेस दो घंटे 20 मिनट मुरादाबाद जंक्शन पर खड़ी रही। रेलवे ने इस ब्लॉक की सूचना पहले से नहीं दी थी। इसके कारण गर्मी में यात्री स्टेशन पर भटकते रहे। सीआईटी से स्टेशन मास्टर के केबिन तक पूछताछ की। तब पता चला कि कटघर में ब्लॉक चल रहा है। (12358) अमृतसर से कोलकाता जाने वाली यह ट्रेन पहले ही लेट चल रही थी। मुरादाबाद स्टेशन पर दोपहर 3:58 बजे पहुंची, जबकि इसे 2:52 बजे यहां पहुंचना था। इसके बावजूद यहां से शाम 6:20 बजे चली। तमाम यात्रियों ने इसे लेकर डीआरएम व रेल मंत्रालय को टैग कर ट्वीट भी किए।
ये ट्रेनें भी रहीं लेट
(13258) दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस रात करीब नौ बजे मुरादाबाद स्टेशन पर पहुंची। यह ट्रेन लगभग साढ़े चार घंटे लेट रही। (14612) श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गोरखपुर सिटी एक्सप्रेस एक घंटा 45 मिनट की देरी से मुरादाबाद स्टेशन पर पहुंची। (12372) बीकानेर से हावड़ा के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस मुरादाबाद स्टेशन पर 50 मिनट लेट पहुंची। ट्रेनों के रोजाना लेट होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।