Moradabad News: लोहित, जननायक एक्सप्रेस समेत 12 ट्रेनें रद्द

Moradabad News: लोहित, जननायक एक्सप्रेस समेत 12 ट्रेनें रद्द


मुरादाबाद। लखनऊ मंडल के गोरखपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग व कुसम्ही रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली (15651-52) लोहित, (15211-12) जननायक एक्सप्रेस समेत 12 ट्रेनों को पांच सितंबर तक अलग अलग तारीख में निरस्त किया गया है। इसके कारण करीब 30 हजार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इन ट्रेनों के अलावा (15097) भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 31 अगस्त को परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-ऑड़िहार-वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ होकर चलाई जाएगी। यह जानकारी सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने दी है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम कब से कब तक रद्द

14010 आनंद विहार-मोतिहारी एक्स. 2 व 4 सितंबर

14009 मोतिहारी-आनंद विहार एक्स. 3 व 5 सितंबर

15529 सहरसा-आनंद विहार एक्स. 30 अगस्त

15530 आनंद विहार-सहरसा एक्स. 31 अगस्त

15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्स. 31 अगस्त

15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्स. 1 सितंबर

12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस 1 सितंबर

12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 3 सितंबर

15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 4 सितंबर

15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस 6 सितंबर

15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 31 अगस्त से 5 सितंबर

15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 30 अगस्त से 5 सितंबर

15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 3 सितंबर

15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 4 सितंबर

14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 31 अगस्त, 1, 3 व 5 सितंबर

14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 2, 4 व 6 सितंबर

14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 2 व 4 सितंबर

14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 3 व 5 सितंबर

04554 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 30 अगस्त

04653 न्यू जलपाईगुडी-अमृतसर एक्सप्रेस 1 सितंबर

05459 सीतापुर-शाहजहांपुर एक्सप्रेस 1 से 6 सितंबर

05460 शाहजहांपुर-सीतापुर एक्सप्रेस 1 से 6 सितंबर



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *