Moradabad News: लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव ने समर्थकों के साथ सपा छोड़ी

Moradabad News: लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव ने समर्थकों के साथ सपा छोड़ी


Moradabad News:लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव ने समर्थकों के साथ सपा छोड़ी – National Secretary Of Lohia Vahini Left Sp – Moradabad News







































National secretary of Lohia Vahini left SP






मुरादाबाद। समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव प्रोफेसर मो. तल्हा खान ने अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को पार्टी से त्यागपत्र दे दिया। आरोप लगाया कि पार्टी में अनुशासनहीनता और गुटबंदी चरम पर है। शिकायत के बावजूद शीर्ष नेतृत्व इस पर ध्यान नहीं देता है। इसी कारण उन्होंने पार्टी छोड़ने का मन बनाया था।

खुशहालपुर रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में सपा के राष्ट्रीय सचिव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस्तीफा देने का कारण पार्टी में व्याप्त अनुशासनहीनता है। अब पार्टी में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है। जिले में सपा के बीच गुटबंदी चरम सीमा पर है। सांसद और विधायकों के खिलाफ अमर्यादित भाषा का भी इस्तेमाल किया। इस मामले में शिकायत के बावजूद पार्टी के प्रदेश और शीर्ष नेतृत्व ने कोई ध्यान नहीं दिया। इस मौके पर प्रोफेसर के साथ लोहिया वाहिनी के अन्य राष्ट्रीय सचिव नेम सिंह बहेलिया, यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष इंजीनियर नवदीप सिंह, आईटी सेल का प्रभारी विवेक गंगवार, विनीत यादव, अंकित सपड़ा, आदित्य यादव, राहुल कुमार, मो. नईम, ललित सैनी, महफूज आलम, जीशान सैफी, इंजीनियर विकास गौतम आदि ने पार्टी के सभी पदों और सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है।
















<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>


© 2022-23 Amar Ujala Limited















Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *