मुरादाबाद। सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी की मासिक बैठक में वरिष्ठजनों को साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक किया गया। एमएच कॉलेज में हुई बैठक में हेल्पेज इंडिया लखनऊ की स्टेट प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रश्मि मिश्रा व स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर धीरज सिंह के निर्देशन में टीम के सदस्य अभिनव, रामजी प्रशांत ने बताया कि मजबूत पासवर्ड ऑनलाइन सुरक्षा प्रदान करता है। याद रखने के लिए यह पासवर्ड फोन के बजाय किसी डायरी में लिख लें। बैंकिंग लेनदेन के लिए भरोसेमंद एप और वेबसाइट का ही प्रयोग करें।
अपना पिन किसी को न बताएं। बैंक खाता विवरण नियमित रूप से जांचें। पानी, बिजली, फोन, गैस व अन्य बिलों के भुगतान के लिए भरोसेमंद सेवा प्रदाता वेबसाइट पर जाएं। ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। कभी भी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। ऑनलाइन कैब बुक करने के बाद यात्रा करने के दौरान पिछली सीट पर बैठें। यात्रा की जानकारी अपने परिजनों के साथ साझा करें। इस दौरान अध्यक्ष डीके गुप्ता, महासचिव एसपी सिंह, केसी पुंडीर, आनंदी सुंदरियाल, सुशील यादव, डॉ. एसके अग्रवाल, राम मुकुट गुप्ता आदि मौजूद रहे।