मुरादाबाद। जिले में फर्जीवाड़ा कर शिक्षा विभाग में शिक्षक बनने के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। विभाग फर्जीवाड़ा से अंजान बना रहता है। हर बार मामला शिकायत केबाद खुलता है। वर्षग् 2019 में बेसिक शिक्षा विभगा में चार शिक्षकों को बर्खास्त किया गया था। इन शिक्षकों ने फर्जी अंक तालिका लगाई थी।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से वर्ष 2004-2005 में बीएड की फर्जी अंकतालिका से नियुक्ति पाने का मामला सामने आया था। प्रदेश स्तर पर इसकी जांच कराई गई। सभी शिक्षकों की डिग्री का सत्यापन कराया गया। इसकी जांच एसआईटी ने जांच की थी। जांच में आरोपी शिक्षक अपना पक्ष और दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए थे। जांच पूरी होने के बाद बेसिक शिक्षा सचिव ने बर्खास्तगी के निर्देश दिए थे। ये शिक्षक छजलैट, बिलारी और मूंढापांडे में कार्यरत थे। इनकी नियुक्ति को अवैध ठहराया था। पूर्व बीएसए ने इन शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वेतन रिकवरी के भी आदेश दिए थे।