मुरादाबाद। शहर के टाउनहाल स्थित नगर निगम के भवन को विरासत के रूप में संरक्षित किया जाएगा। इसके अलावा मैनाठेर में बनाए गए पशु दाह गृह का उच्चीकरण कर इसके प्लांट का संचालन पीएनजी गैस के माध्यम से किया जाएगा। यह निर्णय मंगलवार मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया।
मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में हुई इस बैठक में मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि टाउनहाल स्थित नगर निगम कार्यालय हेरिटेज बिल्डिंग है। इसके लिए कुछ ऐसे उपाय किए जाएं की यह काफी दिनों तक विरासत के रूप में संरक्षित रहे। मंडलायुक्त के सुझाव पर नगर के मुख्य प्रवेश मार्गों, सड़कों जैसे कांठ रोड, दिल्ली रोड, रामपुर रोड और संभल रोड की सड़कों पर स्थित भवनों पर मुरादाबाद के पीतल उद्योग से संबंधित कलाकृतियों, हस्तशिल्प से संबंधित पेंटिंग, वाल ऑर्ट आदि कराकर सिटी ब्रांडिग का निर्णय लिया गया। जिससे बाहर से आने वाले लोगों को पीतलनगरी की खासियत व खूबियों का की जानकारी मिल सके।
बैठक में स्मार्ट सिटी के अब तक पूर्ण हो चुके विकास कार्यों का लाभ शहर की जनता को अधिक से अधिक मिल सके इसके लिए उन योजनाओं के प्रचार-प्रसार, उसके महत्व से शहर की जनता को अवगत कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में तय हुआ कि बुध बाजार समेत शहर के विभिन्न स्थानोें पर रेट्रोफिटिंग ऑफ ओल्ड मार्केट एरिया परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों समेत स्मार्ट सिटी के अन्य कार्यों की मॉनीटरिंग के लिए जोनल कार्यालय बनाने का भी निर्णय हुआ। बैठक में डीएम मानवेंद्र सिंह, नगर आयुक्त संजय चौहान, एमडीए वीसी शैलेष कुमार, अंडर सेक्रेटरी एमओयूडी नई दिल्ली राम सिंह, सहायक नियोजक टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग विभाग विवेक भाष्कर, मुख्य अभियंता पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड नंद किशोर, अपर निदेशक आरसीयूईएस एके गुप्ता, अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार, स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा, कंपनी सेक्रेटरी सौरभ गुप्ता आदि मौजूद रहे।