मुरादाबाद। बिलारी तहसील क्षेत्र की विलुप्त होती अरिल नदी को पुनर्जीवित करने के लिए बृहस्पतिवार सुबह दस बजे बिलारी क्षेत्र के भिंडवारी से अभियान शुरू होगा। कई जिलों से होकर गुजरने वाली यह नदी मुरादाबाद के भी 19 से अधिक गांवों से होकर गुजरती है। वर्तमान में इसके अधिकांश भाग पर अवैध कब्जा हो गया है। कई जगह यह नदी काफी सकरी हो गई है।
ड्रोन सर्वे करा अतिक्रमण हटाने की हो कार्रवाई
कलेक्ट्रेट सभागार में अरिल नदी के पुनरुद्धार के लिए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें विलुप्त होती अरिल नदी को पुनर्जीवित करने का कार्य पूरी तत्परता के साथ अधिकारियों को काम करने के निर्देश दिए। पीडी को जल्द ड्रोन से सर्वे करा कर अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, पीडी सतीश प्रसाद मिश्र, एसडीएम बिलारी राजबहादुर, जिला पंचायत राज अधिकारी अभय कुमार यादव, बीडीओ कुंदरकी और बिलारी, अधिशासी अभियंता भूगर्भ जल विभाग, अधिशासी अभियंता जल निगम, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित मौजूद रहे।