मुरादाबाद।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जा रही हैं। इसमें विद्यार्थियों के प्रवेशपत्र पर मिलिट्री स्टडीज विषय की परीक्षा की दो अलग-अलग तारीख अंकित हैं। इससे विद्यार्थियों में असमंजस है। इसके अलावा माइनर विषय की परीक्षा की सूची में विद्यार्थियों के नाम ही शामिल नहीं हैं। परीक्षा प्रभारी एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय का कहना है कि कॉलेजों के माध्यम से विद्यार्थी शिकायत भेज दें, समाधान कर दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम में 29 अगस्त को बीए द्वितीय सेमेस्टर के बीए संकाय के सभी माइनर विषयों की परीक्षा है, जबकि दो सितंबर को बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के सभी माइनर विषयों की परीक्षा है। बीए की छात्रा खुशी ने बताया कि पहले उनके प्रवेशपत्र में 29 तारीख को परीक्षा थी, लेकिन अब दो सितंबर को परीक्षा है। छात्रा ने बताया कि उनके प्रवेशपत्र में परीक्षा की तारीख दो सितंबर है, जबकि वह बीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा हैं। चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा मुस्कान ने बताया कि उन्होंने आवेदन करते समय हिंदी विषय चुना था और इसकी तैयारी की है, लेकिन प्रवेशपत्र में अंग्रेजी विषय आ रहा है। परीक्षा प्रभारी हिंदू कॉलेज प्रो. जेके पाठक ने बताया कि माइनर विषयों में ज्यादा समस्याएं आ रही हैं। मिड टर्म के माइनर विषयों की सूची में कुछ विद्यार्थियों का नाम ही नहीं हैं। विश्वविद्यालय के सॉफ्टवेयर की वजह से यह समस्या आ रही है।
– जिन विद्यार्थियों को यह समस्या आ रही है, वह अपना प्रवेश पत्र दोबारा डाउनलोड कर लें। यदि फिर भी उसमें दिक्कत है तो विश्वविद्यालय में शिकायत कर सकते हैं, ताकि समस्या का निराकरण हो सके। – संजीव सिंह, परीक्षा प्रभारी, एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय