मुरादाबाद। चोरों ने सूरजनगर स्थित व्यवसायी के घर का ताला तोड़कर 26 सितंबर की रात सोने के जेवरात और सवा लाख रुपये चुरा लिए। घटना की सूचना देने पर कटघर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि घटना के चार दिन बाद तहरीर बदलवाकर केस दर्ज किया। पुलिस ने अभी तक मौके का मुआयना भी नहीं किया है।
पीतल नगरी स्थित श्यामो देवी इंटर कॉलेज के पास सूरजनगर निवासी आलोक कुमार श्रीवास्तव सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट फर्म में ब्रास का माल सप्लाई करने का काम करते हैं। 26 सितंबर को पति और पत्नी बेटी तनुश्री का इलाज कराने के लिए पाकबड़ा स्थित टीएमयू अस्पताल गए थे। बेटी को बुखार आ गया। इसी रात चोरों ने घर का ताला तोड़ दिया। चोरों ने मौका देखकर पहले घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ा। अंदर अलमारियों के तालों को तोड़कर चोरों ने 15 तोले सोने और ढाई सौ ग्राम चांदी के सिक्के और एक लाख 20 हजार रुपये नकदी को पार कर दिया। चोर जेवरात की डिब्बी घर के करीब 500 मीटर दूर फेंककर गए थे। व्यवसायी ने घटना की सूचना 27 सितंबर को कटघर पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी।
घटना के चार दिन बाद पुलिस ने व्यवसायी को 30 सितंबर को थाने में बुलाया। आरोप है कि पुलिस ने नकदी पैसे की जगह कुछ रुपये और जेवरात की जगह चांदी की तहरीर लिखवाने के बाद रिपोर्ट दर्ज किया। पीड़ित आलोक कुमार ने बताया आलमारी में एक लाख बीस हजार रुपये, 15 तोला सोना, लगभग ढाई सौ ग्राम चांदी के सिक्के और मंदिर में रखे चांदी व अन्य कीमती सामान चोरी हुए हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक मौके का पूरी तरह से मुआयना नहीं किया है। अभी भी उसकी बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है।