{“_id”:”648cbe6ef858b9daf5017fd5″,”slug”:”advocate-shakir-ali-won-on-the-chessboard-moradabad-news-c-15-1-mbd1027-176975-2023-06-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: शतरंज की बिसात पर अधिवक्ता शाकिर अली ने मारी बाजी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। शतरंज के खिताबी मुकाबले में बृहस्पतिवार को बिसात पर आमने-सामने थे अधिवक्ता मुकेश भारद्वाज और शाकिर अली। शह मात के इस खेल में शाकिर अली ने मुकेश भारद्वाज को अपनी चालों से मात दे दी और खिताबी मुकाबला जीत लिया।
बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी में आयोजित जीपी सिन्हा मेमोरियल वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता में कुल 16 खिलाड़ी अधिवक्ताओं ने भाग लिया था। प्रतियोगिता का फाइनल मैच शाकिर अली एडवोकेट और मुकेश भारद्वाज एडवोकेट के मध्य खेला गया था। जिसमें रोमांचक तरीके से शाकिर अली एडवोकेट ने जीत हासिल की। शतरंज प्रतियोगिता में मुकेश भारद्वाज एडवोकेट उपविजेता रहे, तथा तीसरे स्थान पर मनीष प्रताप सिंह एडवोकेट और राजकुमार गौतम एडवोकेट को संतोष करना पड़ा। शतरंज प्रतियोगिता का संयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश चंद्र जैकवाल द्वारा किया गया था। महासचिव अभय कुमार सिंह एडवोकेट ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण आज (शनिवार) बार एसोसिएशन के हाल में किया जाएगा।
पुरस्कार वितरण न्यायाधीश अरविंद कुमार एडीजे प्रथम के द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना, सुरेश चंद्र गुप्ता, हरिशंकर आर्य, खलील अहमद, मोहम्मद नासिर, कमल कौशल सिंह, श्रीकांत उपाध्याय, रमा पांडे, मनोज गुप्ता, अलका शर्मा, अमित सक्सेना बंकू, विनीत भटनागर, राजकुमार, विनय कौशिक, सुनील कुमार आदि अधिवक्ताओं ने सहयोग। संवाद
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें