Moradabad News: शतरंज की बिसात पर दौड़ाए दिमागी घोड़े

Moradabad News: शतरंज की बिसात पर दौड़ाए दिमागी घोड़े


मुरादाबाद। शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से कांठ रोड स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आगाज हुआ। इसमें अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15 व अंडर-18 वर्ग के बालक व बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लया। प्रतियोगिता में पांच राउंड खेले जाने हैं।

सेंट मेरी, क्रिप्टन पब्लिक स्कूल, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, गांधी नगर पब्लिक स्कूल, एस पब्लिक स्कूल, स्प्रिंगफील्ड्स कॉलेज, शिरडी साईं, आरआरके, सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल, निओ डेल्स, सेंट पॉल, नोसेगे, मिलेनियम वर्ल्ड, जीके पब्लिक, आर्यंस इंटरनेशनल, बोनी एनी आदि स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। ग्लोबल पब्लिक स्कूल की ओर से प्रशासक चंद्रकांत सरन ने सभी खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। शुक्रवार को खेले गए राउंड पूर्ण होने के बाद बालिका वर्ग अंडर-13 में आरोही चौधरी, आरोही गौर, मायसा परवेज, तविषी, अंडर-15 में अनुष्का गुप्ता, दीपांकी, मरियम, हुदा जुबैर, अंडर-18 में आरजू परवीन, भूमि चौहान, अधिश्री भटनागर बढ़त बनाए हुए हैं।

बालक वर्ग में अंडर-11 में ओम अग्रवाल, सार्थक बंसल, तरुण तिवारी, विनम्र, अंडर-13 में वंश सिंह, रुद्र गिल, ओजस अग्रवाल, संस्कार शर्मा, अंडर-15 वर्ग में लक्ष्य प्रताप सिंह, नवीन सिंह, निकुंज गुप्ता, शौर्य कुमार, अंडर-18 में अक्षित कुमार, अक्स अली, कुशाग्र चौहान, मोहम्मद सईम और तारिक बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं ओपन वर्ग में मो. समीद, अरसुम जावेद, मंसूर अहमद, मीत मेहरोत्रा बढ़त बनाए हुए हैं। शनिवार को तीन राउंड खेले जाने के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।

प्रतियोगिता के आगाज पर प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि नगर विधायक रितेश गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि एसएस चिल्ड्रन एकेडमी की प्रधानाचार्य बबिता अग्रवाल, रेलवे के सीनियर डीईएन (सी) पारितोष गौतम रहे। ग्लोबल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन संदीप जैन, नितिन जैन, संयोजक ऋचा मिश्रा, शतरंज एसोसिएशन के सचिव प्रमोद बिष्ट आदि मौजूद रहे।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *