मुरादाबाद। कोतवाली क्षेत्र के जीएमडी रोड निवासी कारोबारी कौशल कपूर से शहद के कारोबार में पार्टनर बनाने के नाम दो लोगों ने 61 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित ने बरेली पहुंचकर देखा तो गोदाम खाली निकला। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली में आरोपी साले बहनोई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
जीएमडी रोड निवासी कौशल कपूर ने बताया कि मकान के भूतल पर उनका ऑफिस है। जबकि परिवार ऊपरी मंजिल पर रहता है। इसके अलावा वह पाइप बनाने की फैक्टरी चलाते हैं। उनका कहना है कि बरेली के जाफरपुर निवासी मकदूम मेरे पहले से परिचित हैं। जुलाई 2020 में वह मेरे ऑफिस आए। उनके साथ रामपुर के रास इंडिया रोड केवलपुर निवासी इरशाद भी आए थे। महमूद ने इरशाद को अपना बहनोई बताकर परिचय कराया था। दोनों ने उन्हें बताया कि हम पहले से शहद का कारोबार कर रहे हैं। दोनों ने कारोबारी को झांसा दिया कि शहद के कारोबार में बहुत अच्छा मुनाफा है। आरोपियों ने हेड ऑफिस जीएमडी रोड पर खोलने का वादा किया था। पार्टनर बनाने का झांसा देकर एक स्टांप पर पाटर्नरशिप डीड 27 फवरी 20 तैयार करा लाए। जिस पर मकदूम अली ने अपने हस्ताक्षर किए और कारोबारी से हस्ताक्षर कराए। इसके बाद मकदूम अली ने कहा कि डीड को नोटरी से प्रमाणित कराने लेकर जा रहा है।
इसके बाद मकदूम अली ने समय समय पर शहद का प्लांट और शहद की सप्लाई को भुगतान करने के बहाने 61 लाख रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद आरोपी ने शहद को मुरादाबाद से लाने ले जाने में असुविधा होना बताकर उसका प्लांट और गोदाम बरेली में स्थापित किया। मकदूम अली से शहद की बिक्री और लाभ-हानि के बारे में कारोबारी का कोई जानकारी नहीं दी। पूछताछ करने पर आरोपी ने मकदूम कहा कि शहद की निकासी मंदी होने के कारण नहीं हो पा रही है।
तब कारोबारी ने बरेली के जाफरपुर जाकर गोदाम पर पहुंच गए। गोदाम पर ताला लगा हुआ था। आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि गोदाम खाली है। कारोबारी का कहना है कि आरोपी ने शहद बेच दिया और उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है। कोतवाली सीओ देश दीपक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन में केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।