मुरादाबाद।
एसएसपी बंगले के पास शुक्रवार रात बमबाजी की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी शहर में बमबाजी हो चुकी है। शहर के गली-मोहल्लों में देसी बम बनाए जा रहे हैं। हैरानी की बात है कि पुलिस और खुफिया विभाग को इसकी भनक तक नहीं लग रही। लाइन पार में बम के हमले में एक छात्र की जान जा चुकी है जबकि उसके दो दोस्त घायल हो गए थे।
मझोला क्षेत्र के लाइन पार मंडी समिति के पास कोतवाली के कंजरी सराय निवासी सतीश कश्यप के बेटे देव कश्यप और उसके दोस्त बीनू और गोलू पर देसी बम से हमला किया गया था। इस हमले में तीनों दोस्त घायल हो गए थे। गंभीर हालत में देव को दिल्ली रेफर किया गया था, जहां तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में आराेपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन देसी बम कहां बन रहे हैं और कौन बना रहा है, अब तक इसका खुलासा नहीं हुआ।
इसके अलावा 23 जुलाई 2023 को कटघर के देहरी गांव में टेंपो चालक के घर पर आरोपियों ने देसी बम से हमला किया था। परिवार ने मकान में छिपकर अपनी जान बचाई थी। पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाए मामले पर पर्दा डालने का प्रयास किया था। बमबाजी और फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ने केस दर्ज कर कुछ आरोपियों की गिरफ्तार की लेकिन अब तक बाकी आरोपी फरार हैं। इसके अलावा मुगलपुरा के लालबाग और नागफनी क्षेत्र के नवाबपुरा में कई बार देसी बम से हमले हो चुके हैं लेकिन पुलिस और खुफिया विभाग को बम बनाने वालों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
एम्स में तीन घंटे चला पीयूष के हाथ का ऑपरेशन
मुरादाबाद। गंभीर रूप से घायल पीयूष के पिता पप्पू प्रजापति ने बताया कि उनका बेटा एम्स में भर्ती है। उसके बांए हाथ के चिथड़े उड़ गए हैं। हाथ का पंजा पूरी तरह से डैमेज हो गया है। करीब तीन घंटे तक उसके हाथ का ऑपरेशन चला है। अब भी उसकी हालत गंभीर है।
कप्तान के बंगले के पास वारदात, 12 घंटे बाद एफआईआर
मुरादाबाद। घटना एसएसपी बंगले के पास हुई। गोली और बमबाजी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल की। घटना में देसी बम और फायरिंग किए जाने की पुष्टि हुई। बावजूद इसके पुलिस ने केस दर्ज करने में बारह घंटे से अधिक का समय लगा दिया। यह भी पुलिस ने तब की, जब विष्णुपाल के परिजन थाने में सुबह से लेकर शाम तक डेरा डाले रहे और मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। विष्णु के परिवार का आरोप है कि घटना में पुलिस कर्मियों के बेटे शामिल हैं। इसलिए उन्हें बचाने के लिए पुलिस इस घटना पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही थी।
मॉडल शॉप के पास पहले भी हो चुकी है फायरिंग
मुरादाबाद। मॉडल शॉप के पास पहले भी फायरिंग की घटना हो चुकी है। मुगलपुरा थाना क्षेत्र निवासी युवक मेडिकल स्टोर पर काम करता है। सात अगस्त 2023 की रात करीब साढ़े दस बजे दुकान बंद करने के बाद वह अपने मालिक के साथ पीलीकोठी चौराहे पर गया था। यहां पहले से खड़े युवकों ने कमेंट्स पास किया। जिसका विरोध करने पर युवकों ने सचिन को गोली मार दी गई थी। जिसमें वह घायल हो गया था।
बेटों को बचाने के लिए दिनभर पुलिस कर्मी और उनके परिजन जुटे रहे
मुरादाबाद। पीलीकोठी चौराहे पर हुई घटना में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। इनमें दो पुलिस कर्मियों के बेटे हैं। इसकी भनक लगते ही शुक्रवार रात पुलिस कर्मियों के परिजन थाने और इसके इर्द गिर्द डटे रहे। जबकि दूसरे जनपदों में तैनात पिता फोन के जरिए अपने बेटों को बचाने के लिए सिफारिश करने में जुटे हैं।