मुरादाबाद। शहर के विभिन्न मार्गों पर लगे अनुपयोगी विद्युत खंभों को विद्युत विभाग के अधिकारी जल्द से जल्द हटवाएं। सुगम आवागमन में विद्युत खंभे बाधक बन रहे हैं।
डीएम मानवेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों की तुलना 2018 से 2022 तक की करें। जिले में मेडिकल के लिए अस्पतालों की तैयारी कितनी है। बेडों और कर्मचारियों की संख्या इमरजेंसी के लिए जरूरी है। शहर में गति सीमा को प्रदर्शित करने के लिए नगर निगम 15 दिन के अंदर बोर्ड लगाए। निर्माण एजेंसियों द्वारा रोड पर कराए गए कार्यों की जांच की जाएगी। शहर में चलाए जा रहे जुगाड़ू वाहनों को पुलिस और परिवहन विभाग जब्त करें। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस और परिवहन अधिकारी विशेष कार्ययोजना बनाएं। फ्लाईओवर पर यूटर्न निर्माण को लेकर नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि मुरादाबाद-रामपुर और संभल क्राॅसिंग स्थित फ्लाईओवर पर यूटर्न बनाया जा रहा है। 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।
आरटीओ ने बताया कि माह अगस्त 2023 में पिछले वर्ष माह अगस्त 2022 की तुलना में सड़क हादसों में कमी आई है। डीएम ने ब्लैक स्पाॅट के संबंध में लाॅग टर्म योजना अपनाने पर बल दिया। अधिकारियों ने विभिन्न मार्गों के किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाने के बारे में जानकारी दी। डीएम ने सीएमओ को एनएचएआई में कार्यरत एंबुलेंस की वर्तमान स्थिति जैसे मानव संसाधन, उपकरण आदि की व्यवस्था को निरंतर चेक करने के निर्देश दिए। हिदायत दी गई कि इस मामले में किसी भी तरीके की कोताही नहीं होनी चाहिए। बैठक में जिलाधिकारी ने गुड सेमेटेरियन योजना के प्रोत्साहन के लिए योजना का अच्छे ढंग से प्रचार-प्रसार करने और लोगों को जागरूक करने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि इमरजेंसी मेडिकल एक्शन प्लान के तहत सर्वाधिक दुर्घटना वाले स्थलों पर पांच मिनट के अंदर एंबुलेंस को पहुंचाने की व्यवस्था होनी चाहिए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी कुलदीप सिंह, आरटीओ प्रणव झा, अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह, एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार, एलडीएम, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, जल निगम, एआरएम यूपीएसआरटीसी, एआरटीओ, एनएचएआई के अभियंता, नगर निगम और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।