मुरादाबाद। कोतवाली क्षेत्र निवासी एवं पीतल का कारोबार करने वाली एक युवती से गुरुग्राम के युवक ने शादी झांसा देकर दस लाख रुपये की नकदी और बीस लाख रुपये की कीमत के पीतल के बर्तन हड़प लिए। पीड़ित युवती ने अपनी रकम और विदेश भेजे गए माल का भुगतान मांगा तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित युवती ने सदर कोतवाली में गुरुग्राम के सेक्टर 37 डी निवासी शशांक शेखर तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन और जान से मारने की धमकी देने में केस दर्ज कराया है। जिसमें युवती ने बताया कि दो साल पहले उसकी मुलाकात शशांक से हुई थी। कुछ ही दिन में दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी। इसी दौरान शशांक ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया लेकिन युवती ने शशांक से कहा कि अभी उसे अपने कारोबार को आगे बढ़ाना है। अब भी वह शादी नहीं कर पाएगी। इसी बीच शशांक ने कहा कि वह एमबीए कर चुका है। कारोबार आगे बढ़ाने में आपकी मदद करुंगा।
तब दोनों ने साथ मिलकर 18 जुलाई 2022 को पीतल कारोबार करने के लिए एक कंपनी खोली। जिसमें युवती ने शुरुआत में एक लाख रुपये लगाए लेकिन वह कंपनी चल नहीं सकी। इसके बाद आरोपी ने युवती को झांसा दिया कि वह उसकी कंपनी को इंटरनेशनल मार्केट में पहुंचा देगा। जिसके लिए आरोपी ने 10 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद शशांक ने युवती से विदेश से बीस लाख रुपये की कीमत के पीतल के बर्तन तैयार करा लिए। ये माल भी आरोपी ने ले लिया। कुछ समय बाद युवती ने शशांक से पूछा कि मेरे पैसे और बर्तनों का क्या हुआ तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस बीच युवती ने शशांक से शादी करने के लिए तो उसने साफ इंकार कर दिया।
आरोपी ने कहा कि आरोपी ने युवती से कहा कि उसने सिर्फ रुपये और बर्तन हड़पने के लिए उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। सीओ कोतवाली देश दीपक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।