मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उसने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि दो साल पहले आरोपी ने शादी समारोह के दौरान मुलाकात हो गई थी। तब आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया था।
इसके बाद आरोपी उसे फोन पर बातचीत करने लगा था। एक दिन युवती के परिजन बाहर गए थे। तब पीड़िता घर में अकेली थी। आरोपी उसके घर में आ गया और उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद भी आरोपी ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया था। पीड़िता ने जब भी शादी करने के लिए कहा आरोपी टालमटोल कर देता था।
अब आरोपी ने शादी करने से साफ इन्कार कर दिया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। एसएसपी हेमराज मीना ने कटघर थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।