मुरादाबाद।
कटघर थाना क्षेत्र में शादी की रिसेप्शन पार्टी के दौरान दुल्हन का बैग चोरी कर लिया गया। बैग में नकदी और जेवर थे। सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हो गई है।
कटघर थाना क्षेत्र के गाड़ी खाना निवासी प्रमोद कुमार यादव का जीरो प्वाइंट के पास राज किरण डिग्री कॉलेज हैं। प्रमोद कुमार यादव के बेटा अखिल आईटी कंपनी में इंजीनियर हैं। बेटे की शादी झारखंड निवासी युवती के साथ हुई है। 14 जून की रात कटघर में प्रेम वंडर लैंड के पास क्लार्क इन होटल में रिसेप्शन पार्टी थी। प्रमोद कुमार ने बताया कि रात करीब 12 बजे मेहमान विदा हो गए थे। परिवार के 10-12 लोग टेबल पर दूल्हा-दुल्हन के साथ खाना खा रहे थे। दुल्हन ने अपना बैग टेबल पर ही रख लिया था। इसी दौरान वहां वेटर आ गए। बार बार समझाने के बाद ही एक वेटर बार-बार टेबल के पास घूम रहा था। खाना खाने के बाद घर लौटने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान पता चला कि दुल्हन का बैग चोरी हो चुका है। बैग में दो सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, पचास हजार रुपये की नकदी, घड़ी, लिफाफे समेत अन्य चोरी हो चुका था।
प्रमोद कुमार ने सतीश नाम के एक वेटर पर संदेह जताता है। उन्होंने होटल प्रबंधन से इस मामले की शिकायत की। तब उन्हें आश्वासन मिला कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी लेकिन होटल प्रबंधन की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई। कटघर थाने में भी तहरीर दी गई लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद कॉलेज संचालक ने डीआईजी से गुहार लगाई। कटघर थाना प्रभारी राजेश सिंह सोलंकी ने बताया कि तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से चोरी करने वाले युवक की तलाश की जा रही है।