कुंदरकी (मुरादाबाद)। नगर के मोहल्ला कायस्थान में शुक्रवार सुबह विवाहिता रीना बी (23) पत्नी इमरान खान उर्फ बाबू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाने के लिए फुटेज लिए। मौके पर पहुंचे सीओ अंकित कुमार ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं ससुरालिय पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज कर पति को हिरासत में लिया है।
चंदौसी नगर के मोहल्ला लक्ष्मनगंज में वारिस नगर निवासी सालिम खान ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसने मोहल्ला कायस्थान निवासी इमरान खान से दो साल पहले बेटी रीना बी की शादी की थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन कार और एक लाख रुपये की मांग को लेकर रीना को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। इसको लेकर कई बार उसके साथ मारपीट भी की गई। सालिम ने बताया कि शुक्रवार सुबह आठ बजे उसकी बेटी की ननद का फोन आया। उसने बताया कि रीना की हालत नाजुक है। सूचना पर जब परिवार के साथ वह बेटी के ससुराल पहुंचा, तो देखा कि रीना मृत अवस्था में चारपाई पर पड़ी थीं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति इमरान, देवर मुख्तर व अकबर और ननद रानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पति को हिरासत में लिया गया है। सीओ अंकित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
आठ माह से पहले की थी मारपीट
मृतका के पिता सालिम खान ने बताया कि करीब आठ माह पहले भी दहेज के लिए उसकी बेटी के साथ मारपीट की गई थी। इसको लेकर उन्होंने पुलिस को तहरीर भी दी थी, जिसमें बाद में समझौता हो गया था। वहीं सालिम का आरोप है कि इसके बाद भी ससुरालीजनों का रवैया नहीं बदला, इसके चलते उसकी बेटी को अपनी जान गंवानी पड़ गई।