मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में शिक्षक के सवा दो लाख रुपये लेकर भागे बदमाश की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। बृहस्पतिवार को पुलिस ने ईदगाह रोड के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। हालांकि, पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
कटघर के जाहिद नगर निवासी जाबिर हुसैन नागफनी क्षेत्र में दीवान का बाजार स्थित एक इंटर काॅलेज में पढ़ाते हैं। वह बुधवार दोपहर करीब एक बजे बैंक से सवा दो लाख रुपये निकालने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान वह कटघर क्षेत्र में सेब खरीदने के लिए रुके। उन्होंने पैसों से भरा बैग बाइक के हैंडल पर लटका लिया था। इसी दौरान स्कूटी सवार बदमाश ने बाइक से बैग निकाला और आदर्श नगर की ओर फरार हो गया था। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। बदमाश की तलाश की जा रही है।