Moradabad News: शॉर्ट सर्किट से मजदूर के घर में लगी आग

Moradabad News: शॉर्ट सर्किट से मजदूर के घर में लगी आग


संवाद न्यूज एजेंसी, मुरादाबाद

Updated Sun, 06 Aug 2023 01:09 AM IST

कैलसा। देहात थानाक्षेत्र के जलीलपुर बक्काल गांव में रहने वाले मजदूर धर्मवीर सिंह के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे घर में रखी डेढ़ लाख रुपये की नगदी व अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही परिवार के लोग घर के बाहर परिसर में सो रहे थे। वरना बड़ी घटना हो सकती थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। पीड़ित परिवार ने मुआवजे की मांग की है।

धर्मवीर सिंह रोजमर्रा की मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनके परिवार में पत्नी गुड्डो देवी के अलावा तीन बेटे और एक बेटी है। रोज की तरह परिवार के सभी सदस्य शुक्रवार की रात खाना खाकर घर के परिसर में सोए थे। तभी रात में अचानक बिजली के मीटर में शार्ट सर्किट हुआ और घर में आग लग गई। थोड़ी देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आगे की लपटें आसमान छूने लगीं। परिवार के लोगों के शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। तभी लोगों ने बिजली घर फोन कर आपूर्ति कटवाई।

बाद में पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। आग बुझाने से पहले घर में रखी डेढ़ लाख रुपये की नगदी व घर का सभी सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित धर्मवीर सिंह ने बताया कि मकान बनवाने के लिए भैंस बेचकर डेढ़ लाख रुपये रखे थे। स्लैब और चैनल से बने मकान की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। जबकि घर के आगे बने टीनशेड व पिन्नी का छप्पर जलकर राख हो गया। पीड़ित मजदूर ने करीब आठ से दस लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *