{“_id”:”64f63ed1a67b6d1ac807d134″,”slug”:”gic-mundhapande-tops-in-cluster-sports-competition-moradabad-news-c-15-1-mbd1027-235267-2023-09-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: संकुल खेल प्रतियोगिता में जीआईसी मूंढापांडे अव्वल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। एयरपोर्ट के पास स्थित स्टेडियम मे आयोजित ब्लाॅक स्तरीय संकुल प्रतियोगिता में जीआईसी मूंढापांडे ने बाजी मारी। प्रतियोगिता का आयोजन जीआईसी मूंढापांडे के तत्वाधान में किया गया। बैडमिंटन (जूनियर सिंगल तथा जूनियर डबल वर्ग) के लिए जीआईसी मूंढापांडे के सुर्यांश, देव, सूर्यांश तथा बैडमिंटन (सीनियर सिंगल वर्ग) के लिए सौरभ जोशी, आदित्य, शिवांग ने बाजी मारी है।
फुटबाल (सीनियर वर्ग) के लिए एडम एंड एब्ज सीनियर सेकेंडरी दलपतपुर की टीम विजयी रही। नोडल अभिषेक ने बताया कि वॉलीबाल (सीनियर वर्ग) के लिए एडम एंड एब्ज सीनियर सेकेंडरी दलपतपुर तथा आयुष इंटर कॉलेज दलपतपुर टीमों के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित कर लिया गया है। प्रधानाचार्य संजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता वॉलीबाल सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता नौ सितंबर को एचएसबी इंटर कॉलेज मुरादाबाद, बैडमिंटन 16 सितंबर को स्प्रिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुरादाबाद, फुटबाल सीनियर वर्ग की 18 सितंबर को पारकर इंटर कॉलेज मुरादाबाद में होगी।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप
अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें