Moradabad News: संपर्क मार्गों पर पानी, बैलगाड़ी का लेना पड़ रहा सहारा

Moradabad News: संपर्क मार्गों पर पानी, बैलगाड़ी का लेना पड़ रहा सहारा


कुंदरकी (मुरादाबाद)।

मानसूनी बारिश होने से रामगंगा, गांगन समेत कई नदियां उफान पर है। क्षेत्र में जैतबाड़ा गेविंदपुर, अब्दुल्लापुर और सुल्तानपुर गांव संपर्क मार्ग पर नदी का पानी बह रहा हैं। ग्रामीणों को आने-जाने के लिए बैलगाड़ी का सहारा लेना पड़ रहा है।

नगला जटनी, अब्दुल्लापुर, सुल्तानपुर आदि गांवों की आबादी के मुहाने पर रामगंगा का पानी भरा है। नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से गन्ने धान, बाजरा आदि की हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई है। वहीं बाढ़ के चलते खादर के लोगों का जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। गिरवर सिंह, तरुण सिंह, मोहम्मद फैसल, रविंद्र सागर, मनमोहन प्रताप सिंह आदि ग्रामीणों का कहना है कि नदी का जलस्तर बढ़ने से उनकी फसलें जलमग्न हो गई है। पशुओं के लिए चारा लाने में परेशानी हो रही है। गांवों के संपर्क मार्गों पर नदी का पानी बह रहा है। उधर, स्थानीय प्रशासन से रामगंगा नदी के जलस्तर पर नजर बनाए हुए है।

सड़क के गड्ढों में पलटने से बची ट्रैक्टर ट्रॉली, बाइकें गिरीं

कुंदरकी (मुरादाबाद)। रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से खादर इलाके के संपर्क मार्ग जलमग्न हैं। साथ ही पानी के तेज बहाव से कटान भी हो रहा है, इसके चलते सड़क में गहरे-गहरे गड्ढे हो गए है। भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री जोगेंद्र सिंह चौहान, बलजीत सिंह चौहान, योगेंद्र सिंह चौहान, विनोद, राजू सिंह, छोटू सिंह, प्रशांत, कल्लू ने बताया कि मोटरसाइकिलों समेत ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार होकर आ रहे थे। गांव सुल्तानपुर के पास ट्रैक्टर-्रट्रॉली गड्ढे में फंस गई और ट्रॉली एक ओर झुक गई। इसके चलते ट्रॉली में रखी बाइकें नदी के पानी में गिर गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस हादसों का आंशका के चलते ग्रामीणों को नदी के पानी में ट्रैक्टर-ट्रॉली न लेकर जाने की हिदायत दी है।

राईभूड़ के रास्तों पर घुसा रामगंगा का पानी, ग्रामीण परेशान

ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)।

रामगंगा और ढेला नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण चिंतित है। ढेला नदी से ठाकुरद्वारा-अलीगंज मार्ग पर गांव पीलकपुर गुमानी के पास सड़क के किनारे कटान भी गया है। इससे सड़क के पास की पटरी कट गई है। हालांकि बृहस्पतिवार को ढेला नदी का जलस्तर नहीं बढ़ा। लेकिन कटान जारी रहा।

ढेला नदी के पुल के पास स्थित गांव मानपुर दत्तराम निवासी आशुतोष शर्मा ने बताया कि नदी ने खेती की जमीन का काफी कटान कर किया है। उधर, गांव राईभूड के सभी मुख्य रास्तों पर रामगंगा नदी का पानी बह रहा है। गांव से मलकपुर सेमली जाने वाली मुख्य रास्ते पर बृहस्पतिवार को भी तीन फीट तक पानी भरा था। ग्राम प्रधान भानु प्रताप सिंह का कहना है कि यदि रामगंगा नदी का जलस्तर और अधिक बढ़ा तो नदी की बाढ़ का पानी घरों के अंदर भी आ सकता है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *