मुरादाबाद। संभल अंडर पास के नीचे कंक्रीट निकालने के लिए रविवार को मंद गति से सड़क तोड़ी गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार ने कंक्रीट तोड़ने के लिए सिर्फ तीन मजदूर लगाए थे। इधर वैकल्पिक मार्ग नजदीक नहीं होने के कारण स्थानीय लोग काफी परेशान हो गए हैं।
संभल अंडर पास के नीचे सड़क की कंक्रीट तोड़ने के लिए रविवार को एक जेसीबी और तीन मजदूर लगाए गए थे। मजदूर धीरे धीरे काम कर रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले में ठेकेदार को आठ मजदूरों को लगाना चाहिए जो घन चला सके। इस तरह धीरे धीरे काम होने पर काफी समय लग जाएगा। इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को सबसे अधिक भुगतना पड़ रहा है। रोज मर्रा का काम करने वाले स्थानीय लोग पैदल निकलकर जा रहे थे, लेकिन दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए रास्ता पूरी तरह से बंद है। फैक्टरी के कर्मचारी पैदल निकलने के बाद टेंपो पकड़कर शहर में आए। टेंपो चालकों का कहना है कि मार्ग बंद होने के कारण पर्याप्त सवारियां भी नहीं मिल रही है।
एक चक्कर चलने के बाद वे दूसरे मार्गों पर चल रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को रोकने के लिए पहले ही जगह जगह बैरियर लगाए हैं। सड़क का निर्माण होने के बाद उसे 15 दिन सूखने के लिए छोड़ा जाएगा। एनएचएआई ने एक माह तक के लिए मार्ग का आवागमन बंद कर दिया है।