मुरादाबाद।
संभल अंडर पास की सड़क का निर्माण कार्य करने में तेजी आई है। रात दिन कंक्रीट का काम पूरा कराने के लिए एनएचएआई के अभियंता सक्रिय हैं। अभियंताओं का कहना है कि 20 दिनों के अंदर छोटे वाहनों को रोड पर चलने की इजाजत मिल जाएगी लेकिन भारी वाहनों के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
संभल अंडर पास के नीचे सुबह से ही रोड पर कंक्रीट का काम चल रहा है। निर्माण कार्य के चलते संभल रोड पर आवागमन बंद चल रहा है। फुटपाथ पर स्थानीय लोगों का पैदल आना जाना जारी है। इस मामले में एनएचएआई रोड के प्रभारी अतुलेश सिनहा ने बताया कि दिन के अलावा रात में भी निर्माण कार्य करने के लिए टीम बनाई गई है। इस बार रोड के लिए सरिया का प्रयोग नहीं किया गया है। पीसीसी का कार्य चार दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। तराई और अन्य कार्यों में 14 दिन लगेंगे। इस प्रकार 20 दिनों में रोड को छोटी गाड़ियों के चलने योग्य बना दिया जाएगा। भारी वाहनों के लिए कुछ दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा। रोड इस प्रकार बनाया जा रहा है ताकि पानी ठहर न सके।
आवागमन बंद होने से लोगों को हो रही परेशानी
संभल अंडर पास के नीचे निर्माण कार्य होने के कारण पुलिस ने आवागमन बंद कर दिया गया है। इस कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इधर वैकल्पिक मार्ग नजदीक नहीं होने के कारण स्थानीय लोग पैदल निकल रहे हैं। रोजमर्रा का काम करने वाले स्थानीय लोग पैदल निकलकर जा रहे थे, लेकिन दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए रास्ता पूरी तरह से बंद है। फैक्टरी के कर्मचारी पैदल निकलने के बाद टेंपो पकड़कर शहर में आ रहे हैं। टेंपो चालकों का कहना है कि मार्ग बंद होने के कारण पर्याप्त सवारियां भी नहीं मिल रही है। रात में टेंपो नहीं मिलने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को रोकने के लिए पहले ही जगह जगह बैरियर लगाए हैं।