मुरादाबाद। हरथला बॉयज फुटबाल क्लब की ओर से आयोजित मंडलीय फुटबाल प्रतियोगिता में मंगलवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले मैच में संभल को हराकर हरथला बॉयज ए ने फाइनल में जगह पक्की की। अंधेरा होने के कारण मुरादाबाद फुटबाल क्लब व हरथला बॉयज बी के बीच दूसरा मुकाबला बीच में रोकना पड़ा।
पहले मैच के पहले मध्यांतर में हरथला बॉयज ए टीम के कमल ने गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। चंद मिनट बाद ही हरथला बॉयज के राहुल ने दूसरा गोल कर दिया और टीम की लीड 2-0 हो गई। पहले मध्यांतर में संभल की टीम खाता नहीं खोल सकी। दूसरा मध्यांतर शुरू होते ही उदित ने संभल की ओर से गोल कर टीम की मैच में वापसी कराई। यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिक सकी और हकथला बॉयज के लिए पहले अमन व संदीप ने लगातार एक-एक गोल किया। इस तरह यह मुकाबला हरथला बॉयज ए टीम ने 4-1 से जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरे मैच के पहले मध्यांतर में मुरादाबाद क्लब के आदिश ने शानदार गोल किया। 45 मिनट तक यह बढ़त बनी रही। दूसरे मध्यांतर में मुरादाबाद क्लब को जवाब देते हुए हरथला बॉयज बी टीम के अनुज सैनी ने जबरदस्त गोल दागा। अंधेरा हो जाने के कारण मैच को यहीं रोक दिया गया। यह मैच बुधवार को दूसरे मध्यांतर के इसी पड़ाव से खेला जाएगा।
मैच के दौरान मुख्य अतिथि मेधा सुमेधा, विशिष्ट अतिथि अनु गुप्ता, कोमल गांधी, रवि यदुवंशी, कमल गोला, अपूर्वा, राजू कालरा, सिम्मी मदान रहे। आयोजन में हरथला बॉयज फुटबाल क्लब के सचिव सुरेंद्र पाल सिंह, मीनू अरोरा, राजीव, अमित, जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद नासिर कमाल आदि का सहयोग रहा।