मुरादाबाद। संभल अंडरपास के नीचे सड़क की मरम्मत करने के लिए एएचएआई ने संभल-मुरादाबाद मार्ग को पांच अक्तूबर से चार नवंबर तक बंद करने का अनुरोध जिला पुलिस से किया है। एनएचएआई ने मार्ग बनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मार्ग बंद करने के मामले में रविवार को निर्णय लिया जाएगा।
एनएचआई के अधिकारियों ने मुरादाबाद से संभल तक रोड के दोनों तरफ का यातायात बंद करने और मार्ग परिवर्तित करने के लिए जगह जगह बोर्ड लगा दिए हैं। संभल अंडरपास के नीचे पांच अक्तूबर से सड़क मरम्मत करने के लिए एनएचएआई ने तैयारी कर ली है। इस मामले में एसपी यातायात सुभाष चंद गंगवार का कहना है कि संभल- मुरादाबाद पांच अक्तूबर से बंद करने के मामले में उच्चाधिकारियों से विचार विमर्श कर अगले दिन निर्णय लिया जाएगा।
परिवर्तित मार्गों पर लगाए गए बोर्ड
यातायात परिवर्तन के लिए एनएचएआई ने सिरसी तिराहा से मार्ग परिवर्तित कर वाहनों को रामपुर, बिलारी, अलीगढ़ और मुरादाबाद जाने के लिए मोड़ने का सुझाव दिया है। इसी प्रकार ईसागढ़ तिराहा महमूदपुर माफी से अशमोली, पाकबड़ा, मुरादाबाद और दिल्ली जाने के लिए चिन्ह लगाए गए हैं। डींगरपुर चौकी से बिलारी, रामपुर, मुरादाबाद, चंदौसी व कुंदरकी की तरफ वाहन जाएंगे। डींगरपुर मार्केट से गाजियाबाद, दिल्ली, पाकबड़ा, हरिद्वार और मुरादाबाद की तरफ वाहन मोड़े जाएंगे। संभल बाईपास तिराहा मुरादाबाद से बिलारी, कुंदरकी, संभल व रामपुर की तरफ वाहनों को जाने के लिए बोर्ड लगाए गए हैं। संभल जाने का मार्ग पूर्ण तरह बंद रहेगा। गांगन तिराहा ( मुरादाबाद शहर) से वाहनों को मोड़कर बिलारी, कुंदरकी, संभल और रामपुर की तरफ भेजा जाएगा।
गड्ढे होने से खतरनाक हुई सड़क
फरीदपुर स्थित संभल अंडर पास के नीचे पहले सीमेंट युक्त सड़क बनाई गई थी। भारी वाहनों के आवागमन से अंडर पास की सड़क उखड़ गई है। गड्ढे होने से सड़क के सरिये निकलकर ऊपर आ गए हैं। सरियों की वजह से वाहनों के लिए अंडरपास काफी खतरनाक हो गया है। इसी कारण सड़क मरम्मत करने का निर्णय लिया गया है।