सड़कों को गड्डा मुक्त बनाने के लिए जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन
मुरादाबाद। शिवसैनिकों ने सड़कों को गड्डा मुक्त बनाने के लिए शहर में जुलूस निकालकर मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि सड़कों पर गड्डों के चलते जनता काफी परेशान है। अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।
शिवसेना के जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने रेलवे स्टेशन से हाइवे,इंपीरियल तिराहा,बुद्ध बाजार,टाउन हाल बाजार गंज,गुरहट्टी चौराहा व जेल रोड होते हुए जलूस निकाल निकाला। नगर आयुक्त,जिलाधिकारी व कमिश्नर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। आक्रोश जताया कि स्मार्ट सिटी मुरादाबाद की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने,काशीपुर/बाजपुर प्राइवेट बस अड्डा व गांगन चौराहे, हरथला से अवैध बाजार हटाने की मांग की । इस दौरान महानगर प्रमुख गुड्डू सैनी ने कहा कि शहर की सड़कों में गड्डे व पानी भरे होने से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। काशीपुर-बाजपुर प्राइवेट बस अड्डा व दिल्ली रोड गागन चौराहे, हरथला में लगने वाले अवैध साप्ताहिक बाजारों से अतिक्रमण हो रहा है। पूरा शहर जाम की समस्या से जूझ रहा है। यदि शीघ्र ही समाधान और कार्यवाही नहीं हुई तो शिव सैनिक संबंधित अधिकारियों व नेताओं के पुतले फूंकेंगे। प्रदर्शन में जिला अध्यक्षा भवानी सेना ठाकुर मंजू राठौर, मनोज ठाकुर, कासिम अंसारी,राकेश प्रजापति, बाबा कुशल सिंह,विजय सेठ,सौरव सैनी,बबिता सैनी,अजय सैनी,शिल्पी सागर, राकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।