पाकबड़ा। रामपुर मुरादाबाद बाईपास पर उमरी सब्जीपुर गांव के पास रविवार की रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन के साथ भाग निकला। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुट गई है।
अमरोहा जिले के डिडौली थाना क्षेत्र के गांव पंयाती कला निवासी नजाकत अली (35) रविवार की रात साढ़े नौ बजे बाइक से घर जा रहा था। रामपुर – मुरादाबाद बाईपास पर उमरी सब्जीपुर गांव के पास बाइक सवार को पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन से कुचलने पर युवक की मौके पर मौत हो गई।
थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि बाइक सवार किसी फैक्ट्री में मजदूरी करता था। उसकी शादी हो चुकी है। उसके तीन बच्चे भी हैं। हादसा किस वाहन से हुआ है। इसकी जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है।