मुरादाबाद।
राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में दूसरे दिन रोमांच चरम पर रहा। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस प्रतिस्पर्धा में शुक्रवार को प्री-क्वार्टर राउंड खेले गए। इसमनें विभिन्न मंडलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों का हुनर देखने को मिला। युवा खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी।
बालक वर्ग के 32 राउंड के मुकाबले हुए। इसमें अयोध्या के दिव्यांश सिंह, सहारनपुर के नक्श खन्ना, आगरा के अंकुर प्रताप सिंह, लखनऊ के कुशाग्र रामानुजन द्विवेदी, झांसी के प्रखर जैन, आगरा के चंद्रकांत, गोरखपुर के शुभ श्रीवास्तव, बरेली के राम सक्सेना, आगरा के तेजस्व गुप्ता, मुरादाबाद के आर्यन भट्टा, जौनपुर के अथर्व आनंद सिंह, मथुरा के राघव भारद्वाज, अयोध्या के रजत तिवारी, लखनऊ के अभय रस्तोगी, आगरा के शुभ सोलंकी ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
बालक वर्ग राउंड 16 के मैचों में अयोध्या के दिव्यांश सिंह, आगरा के अंकुर प्रताप सिंह, झांसी के प्रखर जैन, गोरखपुर के शुभ श्रीवास्तव, मुरादाबाद के आर्यन भट्ट, सहारनपुर के उत्कृष चौहान, अयोध्या के रजत तिवारी ने अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। बालक वर्ग डबल्स में अलीगढ़ के आर्यन भट्ट और अतीक अहमद, पीलीभीत के प्रांजुल कुमार और वरदान राज, झांसी प्रयागराज के प्रखर जैन व शिवांश गुप्ता, आगरा के अंकुर प्रताप सिंह और चंद्रकांत, सहारनपुर के अरुणवीर सिंह और उत्कृष चौहान की जोड़ी ने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
बालिका वर्ग में 16 राउंड खेले गए। इसमें नोएडा की अग्रिमा सिंह, हमीरपुर की अनिका, आजमगढ़ की सौमया सिंह, मेरठ की मान्या सिंह, आगरा की संगमित्रा गौतम, बहराइच की अरुणिमा यादव, कानपुर की सानविका यादव, आगरा की अरशी अब्बास ने मैच जीते। बालिका वर्ग डबल्स में लखनऊ की अनन्या व नोएडा की मनीषा राय, आजमगढ़ की अग्रिमा सिंह और हमीरपुर की सौम्या सिंह, हापुड़ की अनिका और दीक्षा, कानपुर की अंशिका गुप्ता और सानविका गुप्ता की जोड़ी ने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बनाई।
इस मौके पर बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन करनवीर सिंह, अध्यक्ष दीपक शोधन, उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता, मनोज अग्रवाल, सचिव सतीश शर्मा, मनीष भट्ट, आनंद मोहन गुप्ता, नीलम शर्मा आदि मौजूद रहे। सचिव ने बताया कि शनिवार को प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।