Moradabad News: सभी पैरामीटर पर ठीक प्रकार से कार्य करें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

Moradabad News: सभी पैरामीटर पर ठीक प्रकार से कार्य करें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता


Moradabad News:सभी पैरामीटर पर ठीक प्रकार से कार्य करें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता – Anganwadi Workers Should Work Properly On All Parameters – Moradabad News







































Anganwadi workers should work properly on all parameters






मुरादाबाद। सीडीओ सुमित यादव ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने कर्तव्यों और दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने के के साथ होम विजिट स्टेटस में पोषण ट्रेकर एप पर सीडीपीओ को आंकड़े दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक में सीडीओ ने सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पोषण ट्रेकर पर ठीक प्रकार से सैम बच्चों का चिह्नांकन किया जाए। जब भी गांव में सेशन लगे वहां पर बच्चों को लेकर जाएं और एनआरसी पोर्टल पर फीड करें। एनआरसी में जाने लायक बच्चों की सूची पहले से तैयार रखें। सुपरवाइजर स्कूलों में पहुंच कर लड़कियों का एनीमिया चेक करें। एनआरसी एडमिशन में प्रगति खराब होने पर सीडीओ ने प्रगति बढ़ाने के साथ ही एनआरसी सेंटर पर लाने से पहले बच्चों के माता-पिता से सहानुभूति पूर्वक काउंसलिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने आईसीडीएस विभाग को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं को पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने विशेष जोर देकर कहा कि जिन बच्चों को स्वास्थ्य ट्रीटमेंट की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विभाग उनकी जांच कर आवश्यक ट्रीटमेंट उपलब्ध कराए।

बैठक में जिला विकास अधिकारी जीबी पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुपमा शांडिल्य, डीपीएम रघुवीर सिंह, डिप्टी सीएमओ, सीडीपीओ, सुपरवाइजर, एमओआईसी एवं अन्य संबंधित अधिकारी के अलावा नगर निगम, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।









<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>


© 2022-23 Amar Ujala Limited
















Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *