ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)।
तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम मानवेंद्र सिंह और एसएसपी ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान आई 36 शिकायतों में से सिर्फ चार का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। साथ ही डीएम ने अधिकारियों को मौके पर जाकर समस्याओं का निस्तारण करने को कहा।
डीएम ने समाधान दिवस की हाजिरी चेक की तो एआर सहकारिता, डीएसओ, विद्युत अधिशासी अभियंता सहित आधा दर्जन अधिकारी गैर हाजिर थे। इस पर डीएम ने सभी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। हालांकि, डीएसओ और बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता देर से पहुंचे थे। एसडीएम अजय मिश्रा ने बताया कि सभी गैर हाजिर अधिकारियों को नोटिस दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी सुबह 10:10 पर बजे समाधान दिवस में पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों से कहा कि शासनादेश के अंतर्गत समाधान दिवस में आने वाली समस्याओं का गंभीरता से ले और खुद मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण कराएं। अधिकतम 15 दिन में शिकायत और समस्या का निस्तारण हो जाना चाहिए। यदि अधिकारी समाधान दिवस में नहीं आ रहे हैं, तो अपने किसी प्रतिनिधि को भेजे। भूमि संबंधी शिकायतों का थाना दिवस में निस्तारण किया जाए। राजस्व संग्रह वसूली में भी तहसीलदार को तेजी लाने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में सीएमओ कुलदीप सिंह, एसडीएम अजय मिश्रा, तहसीलदार सुनील कुमार पांडे मौजूद रहे।
भाजपा और सपा कार्यकर्ता ने उठाया ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद हाईवे की सड़क के गड्ढों को मुद्दा
ठाकुरद्वारा।
तहसील में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में भाजपा और सपा कार्यकताओं ने डीएम के समक्ष ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद हाईवे की सड़क के गड्ढों को मुद्दा उठाया। साथ ही भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता और सपा विस के अध्यक्ष नवीन यादव ने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा। डीएम ने सड़क के गड्ढों की समस्या का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया है।