बिलारी (मुरादाबाद)। एक ओर सरकार जहां स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने का दावा कर रही है, जबकि हकीकत कोसों दूर है। ग्रामीण इलाकों में तो हालत और भी ज्यादा खराब है। कहीं अस्पताल का भवन है तो डॉक्टर नहीं है। वहीं कहीं डॉक्टर है तो भवन समेत अन्य सुविधाएं नहीं है। ऐसा ही हाल सीएचसी बिलारी के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) नवैनी गद्दी का है।
पीएचसी परिसर में ऊंची-ऊंची घास उगी है। अस्पताल के उत्तर और पूर्व की चाहरदीवारी टूटी है। परिसर में बने आवासीय क्वार्टरों में स्वास्थ्य कर्मी नहीं रह रहे है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बेखबर है। वहीं स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त न होने पर भाकियू असली ने आंदोलन की चेतावनी दी है। जरगांव रोड पर नवैनी गद्दी गांव में बने पीएचसी से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए आसपास के दो दर्जन गांव जुड़े हैं। अस्पताल पर डॉक्टर का नियमित न आना, अस्पताल सुबह को समय से न खुलना, रविवार को जन आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का नियमानुसार आयोजन न होना, अस्पताल में पर्याप्त दवाएं न होना, विभागीय मानक के अनुसार स्टाफ की तैनाती न होना यह शिकायतें पहले से ही क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से करते चले आ रहे हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
कई बार अस्पताल के कमरे में घुस चुका है सांप
डॉक्टर और फार्मासिस्ट के बैठने वाले कक्ष के दो ओर ऊंची घास खड़ी है। चिकित्साधिकारी आवास और स्वास्थ्य कर्मियों के अन्य आवास भी चारों ओर ऊंची घास से घिरे हैं। घास इतनी ऊंची है कि आवासों की ओर जाते समय भी डर लगता है। वहीं पीएचसी के लैब टेक्नीशियन रवि कुमार ने बताया कि पीएचसी भवन जंगल में बना है। अस्पताल परिसर में ऊंची-ऊंची घास खड़ी है। जिसमें सांप समेत अन्य जहरीले कीड़ों ने अपना आवास बन लिया है। टैक्नीशियन के अनुसार अस्पताल के कमरे में भी कई बार सांप भी घुस चुके है।
सीएमओ से मिलेगा भाकियू प्रतिनिधिमंडल
भारतीय किसान यूनियन असली के युवा प्रदेश प्रभारी ऋषभ चौधरी ने बताया कि नवैनी गद्दी अस्पताल की बदहाली दूर कराने के लिए जल्द ही भाकियू का एक प्रतिनिधि मंडल सीएमओ से मिलेगा। जरूरत पड़ने पर भाकियू की ओर से नवैनी गद्दी पीएचसी पर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।
– नवैनी गद्दी पीएचसी पूर्व में लगभग 10 सालों तक सीएचसी नरौली के अधीन रहा। साल भर पहले ही सीएचसी बिलारी को हैंडओवर किया गया है। जैसे-जैसे शासन से बजट मिला है उसी हिसाब से नवैनी गद्दी पीएचसी के भवन को दुरुस्त कराया गया है। जल्द ही नवैनी गद्दी पीएचसी में विशेष सफाई अभियान चलवाकर घास को कटवाया जाएगा। -डॉ. हरीश चंद्रा, चिकित्साधीक्षक, सीएचसी बिलारी