{“_id”:”6504bfaa7e92582df60a2347″,”slug”:”cyber-cell-returned-rs-87071-to-four-people-moradabad-news-c-15-1-mbd1027-243263-2023-09-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: साइबर सेल ने चार लोगों के वापस कराए 87071 रुपये”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। साइबर सेल के प्रयास से चार लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। साइबर ठगों ने उन्हें कॉल कर झांसे में लेकर अपने खातों में रकम ट्रांसफर करा लिए थी। साइबर सेल ने बैंक और कंपनियों में संपर्क कर चार लोगों के 87071 रुपये वापस कराए हैं।
सिविल लाइंस के रामगंगा विहार निवासी संजीव कपूर के खाते से साइबर ठग ने 15 हजार रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर लिए थे। उन्होंने साइबर सेल में इसकी सूचना दी थी। साइबर सेल ने संजीव कपूर के खाते में 15 हजार रुपये वापस करा दिए हैं। इसके अलावा कांशीराम नगर निवासी विजय कुमार दिवाकर के खाते में 17400 रुपये, सिविल लाइंस निवासी मोहन स्वरुप के खाते में 45000 और मझोला के लाइन पार निवासी लाइन पार गायत्री निवासी विशाल के खाते में 9671 रुपये वापस कराए हैं। साइबर ठगों ने अलग अलग तरीके से चारों से साइबर ठगी की थी।