मूंढापांडे(मुरादाबाद)। प्रदेश के कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्य मंत्री बलदेव औलख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशों में भारत का सम्मान बढ़ाया है। उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्रों को दिया जा रहा है।
केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरा होने पर कृषि राज्य मंत्री ने रविवार को ब्लाक सभागार में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पहले सरकार की योजनाओं में बंदरबाट होती थी। बिचौलिए धन लेकर पात्रों को लाभ देते थे लेकिन मोदी सरकार में सीधे पात्र को पूरा पैसा मिलता है।
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, सुकन्या सहित 171 कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। बगैर भेदभाव किए लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा हैं। मोदी सरकार ने कोरोना काल में मुफ्त कोरोना का टीका लगाकर देश को भयंकर महामारी से बचाया था। वर्तमान में विपक्ष एकजुट होकर 2024 का लोकसभा चुनाव में लड़ने की कोशिश कर रहा है लेकिन उनको पता नहीं कि मोदी की समर्थक जनता चट्टानों की तरह खड़ी हो जाएगी। आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। कश्मीर में 370 हटाई है। जिला अध्यक्ष राजपाल चौहान ने कार्यकर्ताओं से मोदी- योगी की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया है। इस अवसर पर कुंदरकी महेंद्र सिंह, डाॅ. नवदीप यादव, विक्की ठाकुर, अशोक सिंह, रंजीत सिंह, कमल प्रजापति, रामकिशोर, वालेचरन, जितेंद्र सिंह, शानू खां, फिरासत अली आदि मौजूद थे।