मुरादाबाद। राजधानी एक्सप्रेस के लूप लाइन व मालगाड़ी के नजदीक पहुंचने के मामले में मानवीय भूल को कारण मनाना जा रहा है। इस मामले में जांच शुरू हो गई है। सिंभावली के सहायक स्टेशन मास्टर, गेटमैन, पोर्टर व ट्रेन के स्टाफ समेत 12 रेलकर्मियों को मुख्यालय बुलाकर बयान दर्ज किए गए हैं। एओएम, एएमई व एडीएसटीई मामले की जांच कर रहे हैं। मंगलवार देर शाम तक कर्मियों से पूछताछ की गई।
मुरादाबाद से नई दिल्ली की ओर जा रही राजधानी एक्सप्रेस सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे सिंभावली पहुंची थी। वहां सिग्नल फेल होने व ब्लॉक की जानकारी राजधानी के ड्राइवर को पहले ही दी गई थी। लिहाजा वह ट्रेन को धीमी गति से चला रहे थे। इसके बावजूद ट्रेन मेन लाइन से लूप लाइन पर पहुंचने वाली थी। गाजियाबाद की ओर जा रही एक मालगाड़ी लूप लाइन पर पहले से खड़ी थी।
दोनों ट्रेनों के एक लाइन पर पहुंचने के खतरे को भांपते हुए गेट स्टाफ ने दौड़कर राजधानी एक्सप्रेस को लाल झंड़ी दिखाकर रुकवाया। इस घटना की वीडियो मंडल मुख्यालय तक पहुंची तो डीआरएम स्तर से जांच कमेटी गठित कर दी गई। माना जा रहा है कि ट्रेन की रफ्तार तेज होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि त्रुटि को देखते हुए मंडल स्तर पर जांच की जा रही है। फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर निर्णय लिया जाएगा।