मुरादाबाद। सफाई कार्य के दौरान कुछ युवकों द्वारा सफाईकर्मी बबलू के साथ मारपीट करने और जाति सूचक अपशब्दों का प्रयोग करने के मामले में दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज न कर एनसीआर दर्ज कर लेने के विरोध में सफाईकर्मियों ने शनिवार सिविल लाइन थाने पर प्रदर्शन किया। थाना प्रभारी द्वारा इस मामले में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया गया।
सफाई कर्मचारी नेता लल्लाबाबू द्रविड़ ने बताया कि सफाई कर्मचारी बबलू के साथ शुक्रवार को काम के दौरान जिगर कॉलोनी निवासी कुछ युवकों ने कार्य को लेकर मारपीट की थी। उन्होंने बताया कि घटना की तहरीर बबलू ने सिविल लाइन थाने में दी थी। आरोप है कि पुलिस ने बबलू की लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बजाय एनसीआर दर्ज कर टरका दिया। इसके अलावा डोर-टू-डोर सफाई का काम करने वाले कर्मचारी बाली वाल्मीकि के साथ भी कुछ लोगों ने मारपीट की। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। जिसके विरोध में सभी सफाईकर्मचारियों ने थाने पहुंच प्रदर्शन किया और ज्ञापन दिया। इस मौके पर सुनील लश्करी, मुरारीलाल शेषन, राबर्ट चौधरी, लल्ला बाबू द्रविण समेत कई सफाई कर्मी मौजूद रहे।
इस संबंध में थाना प्रभारी आरपी सिंह का कहना है कि बबलू के साथ हुई मारपीट के मामले में एनसीआर पहले से दर्ज है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से धाराएं बढ़ा दी जाएंगी।