मुरादाबाद। शहर के चर्चित सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड में शामिल रहे खुशवंत उर्फ भीम चौधरी पर पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) में तहत कार्रवाई की है। पुलिस अन्य आरोपियों पर भी रासुका के तहत कार्रवाई करने में जुटी है। भीम ने जमानत के लिए अदालत में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी।
15 फरवरी 2023 की रात करीब साढ़े नौ बजे मझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड सीए श्वेताभ तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने 31 मार्च 2023 को कोतवाली के रेती स्ट्रीट मोहल्ला निवासी विकास शर्मा, पाकबड़ा के गिंदौड़ा निवासी केशव सरन शर्मा को गिरफ्तार कर सीए हत्याकांड का खुलासा किया था। पुलिस ने दावा किया था कि दीन दयाल नगर निवासी ललित कौशिक ने साजिश रचकर खुशवंत उर्फ भीम और केशव सरन शर्मा से सीए की हत्या कराई थी। इस साजिश में विकास शर्मा भी शामिल था। पुलिस ललित कौशिक और भीम को पहले ही जेल भेज चुकी थी। शूटर केशव सरन शर्मा, विकास शर्मा, खुशवंत उर्फ और ललित कौशिक अलग-अलग जेल में बंद हैं। भीम ने जमानत के लिए अदालत में अर्जी दाखिल की थी। जिसकी कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि आरोपी खुशवंत उर्फ भीम पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है।