मुरादाबाद। सिविल लाइंस क्षेत्र में एक ठग सीओ की वर्दी पहनकर फर्नीचर व्यापारी की दुकान पर पहुंच गया। आरोपी ने अपने घर का फर्नीचर का काम कराया। इसके बाद ठग ने व्यापारी के बेटों की नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये ले लिए। इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थनापत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र हरथला बिशनपुर रोड निवासी शफीक ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी फर्नीचर की दुकान है दो साल पहले बिशनपुर निवासी राजमिस्त्री अपने साथ एक व्यक्ति को लेकर आया था। उसने सीओ की वर्दी पहन रखी थी। राज मिस्त्री ने भी उसका उसका परिचय कराते हुए सीओ ही बताया था। उसने मकान की चौखट और दरवाजे बनाने के लिए कहा था।
बातचीत के दौरान आरोपी राजमिस्त्री ने शफीक से कहा कि सीओ तुम्हारे बेटों की नौकरी भी लगा देंगे। इसके बाद आरोपी ने चौखट और दरवाजे बनवा लिया। इसके अलावा आरोपी ने कहा कि पुलिस विभाग में तीनों बेटों की नौकरी लगवा दूंगा। इसके लिए कुछ रुपये खर्च करने होंगे। आरोपी ने नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये भी ले लिए।
रुपये लेने के बाद आरोपी गायब हो गए और मोबाइल नंबर भी बंद कर लिया है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने सिविल लाइंस थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।