अगवानपुर। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बिशनपुर भीमाठेर में सेवा निवृत्त कर्मचारी और उनके पड़ोसी के मकान में कूमल लगाकर सोने-चांदी और नगदी समेत सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
बिशनपुर भीमाठेर निवासी बाबू खां आरएन इंटर कॉलेज से सेवानिवृत्त हैं। मंगलवार की रात बाबू, पत्नी फिरोजा, दोनों बेटे अशफाक व इरशाद समेत परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। रात में किसी समय मकान के पीछे याकूब के खेत से बेटे अशफाक के कमरे की दीवार में चोरों ने कूमल लगा लिया। इसके बाद मकान में घुस गए और अलमारी का ताला तोड़ कर 30 हजार की नगदी, 10 तोला सोने, चांदी के जेवर और कपड़ों समेत करीब 7 लाख रुपए का माल बटोर लिया।
इनके घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर रहने वाले जावेद के मकान में भी कूमल लगा दिया और सोने चांदी के जेवर और 34 हजार की नगदी समेत डेढ़ लाख रुपये का माल बटोर के ले गए। बुधवार सुबह पड़ोसी जागे तो वारदात की जानकारी हो पाई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। संवाद