मुरादाबाद। सोनकपुर क्षेत्र की करीब डेढ़ हेक्टेयर सीलिंग की भूमि पर कई लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। सोनकपुर योजना को विकसित करने की योजना बनाने के बाद एमडीए के अधिकारियों का ध्यान इस ओर जा सका है। वीसी के निर्देश पर अवैध कब्जा करने वाले 20 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। जल्द अवैध कब्जे व निर्माण को ध्वस्त ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। नोटिस मिलने के बाद से अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करने वालों में खलबली है।
कांठ रोडे से दिल्ली रोड को जोड़ने के चल रहे काम और सोनकपुर ओवरब्रिज के निर्माण के बाद से मुरादाबाद विकास प्राधिकरण एक दशक से अधिक समय से ठंडे बस्ते में पड़ी सोनकपुर योजना पर फिर से काम शुरू कर दिया है। योजना को विकसित करने के लिए तैयार किए जा रहे खाके के दौरान एमडीए के अधिकारियों ने पाया कि वहां करीब डेढ़ हेक्टेयर सीलिंग की जमीन पर में कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर अवैध निर्माण भी कर लिया है। वीसी ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसका बारीकी से सर्वे कराया तो करीब 20 लोगों द्वारा अतिक्रमण और अवैध निर्माण किया गया पाया गया। एमडीए की प्रवर्तन टीम ने इसके लिए अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर उन्हें स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने को कहा है। ऐसा न करने पर अतिक्रमण, अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की चेतावनी दी गई है।