मुरादाबाद।
नवीन नगर निवासी बरम सिंह की बेटी सोनिया ने नॉर्थ जोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीता है। यह प्रतियोगिता जम्मू विश्वविद्यालय में आयोजित हुई थी। इसमें प्रदर्शन के आधार पर सोनिया को जूनियर नेशनल के लिए चुना गया है। यह प्रतियोगिता सात नवंबर से कोयंबटूर तमिलनाडु में होनी है।
सोनिया के पिता मजदूरी करते हैं। परिवार में पत्नी और पांच बच्चे हैं, इनमें सोनिया चौथे नंबर की हैं। वह पिछले सात वर्ष से सोनकपुर स्टेडियम में एथलेटिक्स का अभ्यास कर रही हैं। जब स्टेडियम में कोई कोच नहीं थे, तब भी उन्होंने अभ्यास नहीं छोड़ा। मेहनत व लगन के बल पर उन्होंने सात बार प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। इसके आधार पर तीन बार नेशनल में खेलने का मौका मिला लेकिन पदक से चूक गईं। इस बार सोनिया की कोशिश है कि जूनियर नेशनल में पदक लाकर सूखा खत्म किया जाए। स्टेडियम में कोच की तैनाती होने से उनकी तैयारी में चमक आई है। शनिवार को सोनिया अपना पदक लेकर सोनकपुर स्टेडियम पहुंची तो क्रीड़ाधिकारी प्रेम कुमार व उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डॉ. अजय पाठक ने उनका स्वागत व सम्मान किया।