मुरादाबाद। जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के 528 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। इनमें से सिर्फ दो विद्यालयों के सात विद्यार्थियों ने ही प्रधानमंत्री इंस्पायर अवाॅर्ड के लिए आवेदन किया है, जबकि प्रत्येक विद्यालय से पांच-पांच विद्यार्थियों से आवेदन कराने के निर्देश हैं। बीएसए का कहना है कि स्कूलों में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार की ललक पैदा करने के लिए प्रधानमंत्री इंस्पायर अवॉर्ड के लिए स्कूलों से आवेदन मांगे गए हैं। प्रत्येक विद्यालय से पांच-पांच विद्यार्थियों को आवेदन करना है। इसके तहत चयनित होने वाले विद्यार्थियों को दस हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें सभी बोर्डों से कक्षा छह से दस तक के विद्यार्थियों को प्रतिभाग करना है। इसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है। नोडल अधिकारी बबीता मेहरोत्रा ने बताया कि जनपद के 275 स्कूलों से 1020 मॉडलों के आवेदन आ चुके हैं। लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है।
बेसिक शिक्षा विभाग के जनपद में 234 कंपोजिट विद्यालय और 294 जूनियर हाईस्कूल हैं। इनमें कक्षा छह से आठ तक की कक्षाएं संचालित की जाती हैं। पूरे जनपद में सिर्फ दो विद्यालयों से सात विद्यार्थियों के आवेदन आए हैं। इनमें ठाकुरद्वारा के जूनियर हाईस्कूल इगेरहा से पांच और कांठ के जूनियर हाईस्कूल मीरपुर से दो विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।
पिछले वर्ष हुए थे 1600 आवेदन
पिछले वर्ष मुरादाबाद जनपद से 1600 मॉडलों के आवेदन आए थे। इनमें से 63 मॉडल का चयन हुआ था। पूरे प्रदेश में आवेदन के हिसाब से मुरादाबाद का चौथा स्थान था। वहीं चयन के आधार पर प्रदेश में मुरादाबाद का दूसरा स्थान था। इस बार आवेदन में मुरादाबाद का स्थान छठवां है। बबीता मेहरोत्रा का कहना है कि यदि बेसिक शिक्षा विभाग से सहयोग मिल जाए तो यह आंकड़ा बहुत अच्छा हो सकता है।
राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेगा प्रशस्त
पिछले वर्ष हुए आवेदन के आधार पर मुरादाबाद के ग्रीन मिडोज स्कूल के छात्र प्रशस्त पांडेय का चयन राष्ट्रीय स्तर पर लगने वाली प्रदर्शनी के लिए हो गया है। प्रदर्शनी का आयोजन दिल्ली में नौ, दस और 11 अक्तूबर को किया जाएगा।